होली पर बीएसएनएल उपभोक्ताओं को मुफ्त सिम उपलब्ध करवाएगा। यह जानकारी बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमसी सिंह ने सोमवार को सीटीओ में प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 21 से 31 मार्च के बीच उपभोक्ता बीएसएनएल की मुफ्त सिम प्राप्त कर सकेंगे। मुफ्त सिम पर उपभोक्ताओं को 10 पैसे प्रति मिनट की कॉल सुविधा मिलेगी।
बीएसएनएल के सीएसई (कस्टमर सर्विस सेंटर), रिटेलर या फ्रेंचाइजी से उपभोक्ता मुफ्त सिम प्राप्त कर सकेंगे। सिम प्राप्त करने के लिए उपभोक्ताओं को सिर्फ एक फोटो और पहचान पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड) देना होगा। बीएसएनएल का दावा है कि सिम खरीदने के 24 घंटे के भीतर नंबर एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
बीएसएनएल की मुफ्त सिम पर उपभोक्ताओं को पहले दो महीनों के लिए 10 पैसे प्रति मिनट कॉल रेट लगेगा।
इसके बाद सेवा को चलाए रखने के लिए मासिक 42 रुपये का टॉप अप करवाना होगा। बीएसएनएल के महाप्रबंधक एमसी सिंह ने बताया कि बीएसएनएल की दो एतिहासिक योजनाओं फ्री नाइट कालिंग और पूरे देश में फ्री रोमिंग का उपभोक्ता जमकर लाभ उठा रहे हैं। बीएसएनएल की सहायक महाप्रबंधक अनीता भारद्वाज और मंडलीय अभियंता संजय कश्यप भी उपस्थित रहे।
टॉपअप पर मिलेगा एक्स्ट्रा टॉक टाइम
होली पर बीएसएनएल उपभोक्ताओं को टॉपअप पर एक्सट्रा टॉक टाइम देगा। 22 से 31 मार्च के बीच 110 और 220 के टॉपअप पर फुल टॉकटाइम मिलेगा। इसके अलावा 290 के टॉपअप पर 310 रुपये, 390 के टॉपअप पर 420 रुपये, 890 के टॉपअप पर 1000 रुपये, 2000 के टॉपअप पर 2200, 3000 के टॉपअप पर 3500 रुपये और 5000 के टॉपअप पर 6200 रुपये टॉकटाइम मिलेगा।
बीएसएनएल की मोबाइल सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस 430 नए बीटीएस (मोबाइल टावर) लगा जाएंगे। इसके लिए मंत्रालय से 35 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। 430 में से 280 टावर 3जी सेवा के होंगे। पुराने 2जी टावरों को भी 3जी में अपग्रेड किया जाएगा।
बीएसएनएल हिमाचल प्रदेश ने फरवरी माह के दौरान सिम टारगेट में देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सिम टारगेट में पहला स्थान बिहार ने दूसरा पंजाब ने और तीसरा हिमाचल ने हासिल किया है। शिमला दूरसंचार जिला में बीएसएनएल के 4 लाख 60 हजार और प्रदेश में 16 लाख 50 हजार उपभोक्ता हैं।